नमस्कार दोस्तों, मैं आपका बहुत बहुत स्वागत करता हूँ हमारे HINDI TECH MAN ब्लॉग में।
मै अमित कुमार एक Sr. IT Engineer और Technical Advisor हूँ . और 10 सालो से भारत सरकार के गृह मंत्रालय में अपनी तकनिकी सर्विस दे रहा हूँ
दोस्तों मैंने अपना ब्लॉग 2012 में शुरू किया था, लेकिन किसी कारणो से आगे नहीं कर पाया ,लेकिन फिर से मैं पूरी तैयारी के साथ आप लोगो तक आसान भाषा और अपनी मातृ भाषा हिंदी में ब्लॉग लाया हू ,
मैंने यह ब्लॉग उन सभी दोस्तों के लिए बनाया है , जो कंप्यूटर और इंटरनेट व मोबाइल सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी के बारे में आसानी से और टेक्नोलॉजी में क्या और कैसे होता है,ये सब जानना चाहते है उन सब बातो को बहुत ही आसानी से आप लोगो तक लाने का मेरा प्रयास है।
अगर आप का हमारे लिए कुछ सुझाव और शिकायत होतो तो, कृपया आप हमे ईमेल कर सकते हम आप का ईमेल का जवाब बहुत ही जल्द देंगे Email- hinditechman@gmail.com
धन्यवाद।
0 Comments