HINDI TECH MAN

TV TRP क्या होता है ? रामायण की कमाई और TRP की पूरी जानकारी

 

दोस्तों आज हम TRP टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट  के बारे में जानेंगे,आप ने किसी किसी को जरूर बात करते सुना होगा की जैसे चैनल की टीआरपी दिन--दिन बढ़ती जा रही है यार ये बिगबॉस सीरियल  बहुत लोग देख रहे है इसकी  की TRP  बहुत ज्यादा होंगी या तो जैसे-  KBC कौन बनेगाकरोड़पति  या आज तक न्यूज़  बहुत लोग देख रहे है.

 

इसकी TRP  ज्यादा होगी और आज कल तो आप ने जरूर सुना होगा होगा की पुरे विश्व में रामायण ने TRP  के सारे रिकॉर्ड  तोड़ दिए तो चलिए आज हम पूरा जानते है की  ये टी आर पी  क्या है और TRP को चेक कैसे करते है कितनी टी आर पी पर कितना पैसा मिल सकता है और  सब कुछ पूरे  विस्तार से आप को जानकारी दे रहे है-

 

What is TRP? टी आर पी  क्या  है ?

 

TRP  का फूल फॉर्म टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट है. टी आर पी टेलीविज़न के लिए एक प्रसिद्ध पैरामीटर है हम जो  भी सीरियल या टीवी शो देखते है.

और जितना ज्यादा लोग एक समय में जैसे सब लोग कलर्स चैनल पर बिग बॉस देख रहे है  तो एक समय पर बहुत ज्यादा लोगो के देखने के नाते TRP  ज्यादा आएगा अगर जो टीवी शो बहुत काम लोग देख रहे है.

तो उसका टीआरपी बहुत कम आएगा, और कैसे पता चल जाता है की इस टीवी सीरियल की TRP  कितनी है , इतना कैसे  कम या ज्यादा की गणना की जाती है तो आगे देखते है.

 

[caption id="attachment_398" align="aligncenter" width="539"]टीवी टीआरपी trp graph tv trp[/caption]

 

 

TRP की गणना कैसे की जाती है - 

टीआरपी की गड़ना दो तरह से किया जाता है 1 -INTAM इंडियन टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट के द्वारा- 2 -BARC ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के द्वारा -

 

1 -INTAM इंडियन टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट के द्वारा-

भारत में  TRP की गणना  भारतीय  एजेंसी  यानी INTAM इंडियन टेलीविजन ऑडियंस मेजरमेंट के द्वारा किया जाता है टीआरपी की गणना आज के समय में कई तरीके से किया जाता है लेकिन आज हम आप को वो तरीका बताने जा रहे है जो सबसे ज्यादा प्रयोग में लिया जाता है

जैसे की हमारे  घरो में आज सेटअप बॉक्स का  उपयोग हो रह है और ये किसी केबल ऑपरेटर से हमने कनेक्शन लिया है इसी तरह एक सर्वेक्षण किया जाता है जो की ये केबल ऑपरेटर के द्वारा TRP कम्पनी करवाती है कुछ चिन्हित जगहों  पर हजार दर्शकों के  घरो में एक TRP  मीटर जिसे PEOPLE METER कहते है उसे सेटअप बॉक्स  के जोड़ दिया जाता  है

और इसे लगभग 30 दिनों तक इसके डाटा को ये मीटर रिकॉर्ड करता है की उस परिवार के सदस्यों ने किन किन चैनल पर क्या क्या और कितनी देर देखा है और इस तरह चैनल या प्रोग्राम के बारे में डेटा रिकॉर्ड करते हैं

 इस मीटर के माध्यम से एक मिनट  और 30 दिनों के लिए टीवी चैनल या कार्यक्रम की जानकारी INTAM के सदस्यों की द्वारा तय या गणना किया जाया है जिससे उस चैनल की टीआरपी का पता चलता है.

 

 

 

2-BARC ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के द्वारा-

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) भारत में  विज्ञापन और TRP  रेटिंग  के लिए  स्थापित एक संयुक्त उद्योग कंपनी है जो TRP की गणना  और ब्रॉडकास्टर्स, विज्ञापनदाताओं और विज्ञापन और मीडिया एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करती है.ये डाटा को इकट्ठा करने के लिए बार--मीटर और वॉटरमार्क  हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आसानी से टीवी चैनलों और टीआरपी डेटा का पता लगते है।

 

TRP से कमाई-

 

BARC इंडिया एक टीआरपी  साथ साथ  टीवी उद्योग में टीवी  के TRP के अनुसार बड़े बड़े ब्रांड  के साथ मिल कर ये सभी टीवी चैनलों पर अपने बड़े ब्रांड के विज्ञापन को दिखाता है जिससे जिस टीवी शोज की टीआरपीज्यादा होगी उसे ये बहुत ज्यादा यानि 1 सेकेंड के हजारो और लाखो रूपये मिलते है ये अपने साप्ताहिक डाटा कलेक्शन  से रेट का निर्धारण करता है.

 

जैसे की ये अपना हर गुरूवार को डाटा देता है टॉप 10 ब्रांड, टॉप 10  विज्ञापन देने वाली कम्पनी,और टॉप 10 टीआरपी वाले चैनलों के साथ मिल कर पर सेकेंड के हिसाब से जोकि उसचैनल  यानी मान लीजिये -


सोनी टीवी Sony TV पर रात  के 09 से 10 के बिच में जो टॉप टीआरपी वाला शो है जैसे KBC कौनबनेगा करोड़पति रहा है तो उसका 01 सेकेंड का विज्ञापन का रेट 30 हजार भी हो सकता है.

और उसी सोनी टीवी पर कम देखे जाने वाला शो की TRP  जिसकी कम है रात के 10 बजे से 11 बजे  का विज्ञापन का रेट 01 सेकेंड का 05 हजार रूपये भी हो सकता है  जो सिर्फ 01 घंटे का अंतर है। तो यैसे TRP के बारे में पता चलता है बाकि दोस्तों अभी इस टाइम जो टॉप टीआरपी  का रेट और बहुत कुछ टॉप ब्रांड आदि के बारे में आप यह क्लिक करके पता कर सकते है।

 

रामायण की कमाई और TRP -

 

रामानंद सागर के पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' के तीन दशक से अधिक पुराना है और ये उस समय दूरदर्शन चैनल का सबसे ज्यादा टीआरपी  वाला  चैनल और धारावाहिक था और कोरोनावायरस COVID-19 के खतरे को  देखते हुए लोग अपने घरो में थे. और भारत सरकार के सुचना और प्रसारण मंत्रालय ने जनता के आग्रह पर ऐसे फिर से दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का फिर प्रसारण किया और रामायण ने TRP  के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ दुनिया में सबसे अधिक देखा जाने वाला मनोरंजन धारावाहिक बन गया है जो की डीडी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया  गया था

 

 

दोस्तों आप को ये ब्लॉग कैसा लगा निचे कमेंट में जरूर बताए और भी लेटेस्ट ब्लॉग के लिंक है यहाँ ⇓⇓⇓क्लिकhttps://www.hinditechman.com/ करे धन्यवाद।

 

 

 

 

 

Post a Comment

0 Comments