HINDI TECH MAN

WhatsApp Pay क्या है ? ये भारत में कब तक आएगा

 

 

दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की आज भारत के लगभग लोग डिजिटल भुगतान, खरीदारीया आपस में  पैसों के लेनदेन में आजकल डिजिटल पेमेन्ट ऐप का उपयोग करते है जैसे भीम.गूगल पे फ़ोन पे. इत्यादि मोबाइल ऐप के द्वारा इसे उपयोग कर रहे है. उसी तरह WhatsApp Pay  एकडिजिटल पेमेन्ट ऐप है जोभारत में टेस्टिंग मोड में है.

 

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)की तरफ़ से स्वकृति देने के बाद से और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ऐप के से भुगतान की स्वकृति के बाद-WhatsApp Pay मई 2020 के आखिरी तक आयेगा इसकी साझेदारी कुछ बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंकICICI BANK , एक्सिस बैंक AXIS BANK और एचडीएफसी बैंक HDFC BANK के साथ है -

 

 

 

 

WhatsApp Pay मुख्य बिन्दु -

  1. WhatsApp Pay क्या है  what is WhatsApp Pay
  2. ये भारत में कब तक आयेगा ?
  3. इसकी  आवश्यकता क्यू ?
  4.  इसका  उपयोग कैसे करना है?
  5. इसका  COVID-19  में सहायक क्यों ?
  6. इसका बैंको के साथ साझेदारी -
  7. इसका DIGITAL INDIA में  योगदान -

 

1 -WhatsApp Pay क्या है

WhatsApp Pay एक डिजिटल भुगतान ऐप है. जो UPI (Unified Payment Interface)पर आधारित है. जैसे की हम सब लोग डिजिटल भुगतान या बैंको में पैसो का लेनदेन एक दूसरे से पेमेन्ट ऐप के द्वारा जैसे भीम. गूगल पे।फ़ोन पे. इत्यादि मोबाइल ऐप के माध्यम से करते है.वैसे ही व्हाट्सऐप  पे  है.

 

2 -WhatsApp Pay भारत में कब तक आयेगा ?-

 

WhatsApp Pay को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने का प्रोजेक्ट काफी दिनों लगभग  (फ़रवरी 2018 ) 2 साल से चल रहा है लेकिन  बैंकिंग के नियम और शर्तो के पेच में काफी दिनों से फसा होने के नाते इतना लम्बा समय लग  गया.लेकिन अब ये अपने अंतिम पड़ाव में है जानकारों के द्वारा ये मई 2020 के आखिरी तक सबके उपयोग के लिए जायेगा.

 

3-WhatsApp Pay का मुख्य उपयोग -

आज के समय में दुनिया में या भारत में हम सबके पास स्मार्ट फ़ोन है. और हम सब अपने जीवन में हर एक तरहके डिजिटल तरीकोका उपयोग कर रहे है. हम आज DIGITAL PAYMENT के नाम पर भीम. गूगल पे।फ़ोन पे. इत्यादि मोबाइल ऐप का उपयोग करतेहै इससे हमे  कभी कभी लोगो के के पास अलग अलग UPI ऐप होनेके नाते हम सभी कोभुगतान करने में समस्या होती है.

और अपने फ़ोन में सभी प्रकार के UPI ऐप को रखनापड़ता हैजिसके नाते बहुत सारे लॉगिंग पॉसवर्ड याद रखना पड़ता है ऐसी समस्या के समाधान के लिए WhatsApp Pay की जरुरत है जैसा की 180 से अधिक देशों में 2 बिलियनसेअधिक लोग व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं.और भारत में अकेले लगभग whatsApp यूजर बेस 250-300 मिलियन है जिससे साफ़ हो जाता है की अगर इसमें UPI भुगतान चालू होने के बाद ये  सब लोगो के पास आसानी से मिल जायेगा और  कई सारे ऐप की जगह एक ऐपसे सब काम हो जायेगा.

 लोगो को डिजिटल भुगतान या बैंको का लेनदेन करने के लिए किसी भी दूसरे ऐप की जरुरत नहीं होगी यही कारण है की WhatsApp Pay  का उपयोग बहुत आवश्यक माना जा रहा है

 

4 -WhatsApp Pay का उपयोग कैसे करना है-

 

व्हाट्सऐप  पे को उपयोग करने के लिए जब मई के आखिर में शुरू होगा तो सबसे पहले आप के मौजूदा whatsApp ऐप में अपडेट और अपग्रेड आयेगा अगर आप का मोबाइल एंड्रॉएड है तो प्ले स्टोर से नहीं तो iOS है तो वाहा से आप को ऐप को अपडेट और अपग्रेड के बाद उनके नियम और शर्तो को समझ के आगे बढ़ेंगे और  फिर किसी भी DIGITAL PAYMENT का उपयोग करने के लिए हमे सबसे पहले हमे पहली बार अपने बैंक और डेबिट कार्ड की जानकरी देनी होती है.

जिससे मोबाइल में लगे मौजूदा सिम कार्ड पर  OPT वेरिफिकेशन के बाद UPI अकाउंट पॉसवर्ड के साथ शुरू हो जाता है अगर पहले से UPI में आप का बैंक लिंक है तो आप को सिर्फ अपने इस आप में लिंक करना होगा और आप इसका उपयोग आसानी से शुरू कर सकते है।  

 

5-WhatsApp Pay का COVID-19  में सहायक क्यों ?

भारत में जबसे करोना वॉयरस यानी COVID-I9 का कहर आया है तबसे लोग बहुत डरे हुए है और आपस में या किराना शॉप ,मॉल आदि जगहों पर पैसो का लेनदेन  करने में डरे हुए है क्यों की वॉयरस के फ़ैलाने की ज्यादा सम्भावन हो गयी है.जिसके नाते लोग UPI के द्वारा डिजिटल भुगतान कर रहे है लेकिन फिर भी आज कई लोगो डिजिटल पेमेंट को बहुत कम उपयोग में लेते है.

 

कई लोगो में कुछ ऐप पर भरोशा नहीं है लेकिंन अगरव्हाट्सऐप  पे  भारत में आएगा तो लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट उपयोग कर सकेंगे क्यों की कई सालो से लोग whatsApp का उपयोग कर रहे है और इस ऐप पे लोगो का बहुत सुरक्षा  विश्वास बना होने के नाते इसकालाभ WhatsApp Pay को जरूर होगा और लोग आने वाले  समय में डिजिटल भुगतान ज्यादा उपयोग करेंगे जिससे करोना वॉयरस  COVID-I9  के फैलने की उम्मीद कम हो जाऐगा और इस लिए ये सहायक होगा.

 

6-WhatsApp Pay का बैंको के साथ साझेदारी -

 

व्हाट्सऐप  पे अभी टेस्टिंग मोड़ में  है और ये अभी सिर्फ कुछ बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक ICICI BANK , एक्सिस बैंक AXIS BANK औरएचडीएफसी बैंक HDFC BANK के द्वारा साझेदारी  के साथ UPI पेमेंट का उपयोग करेगा-अभी ये बिटा टेस्टिंग मीड में ICICI BANK  काउपयोग करेगा और बाद में ये SBI भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से भी कुछ चरणों के बाद जोड़ा जायेगा.

 

 

7-WhatsApp Pay का DIGITAL INDIA में  योगदान -

आज भारत में ऑनलाइन सेवाएं बहुत तेजी से बढ़ रही है जाहे वो ऑनलाइन खरीदारी हो या ऑनलाइन कोई भुगतान हर जगह डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा रह है जिसकी वजह से आज के बैंकिंग ऐप , भुगतान के लिए डिजिटल वॉयलेट, UPI पेमेंट ,ऐप की जरुरत है और जितना ज्यादा पेमेंट ऐप होंगे उतने ही भुगतान के लिए ज्यादाविकल्प होंगे,

और उसी कदम में अगर व्हाट्सऐप  पे  भारत में लोगो तक जायेगा तो व्हाट्सऐपपे यूजर बेस 250-300 मिलियन है जिससे साफ़ हो जाता है की आने वाले समय में डिजिटल भुगतान को बहुत ज्यादा बढ़ावा मिलेगा जिससे WhatsApp Pay  से DIGITAL INDIA के तरफ बहुत बड़ा योगदान होगा.

दोस्तों WhatsApp Pay अभी टेस्टिंग में है यानी अपने बीटा मोड में है जब ये उपयोग में जायेगा तो और जितने फीचर्स उसमे अलग से होंगे तो हम आप को अपने ब्लॉग के माध्यम से जरूर जानकारी देंगे। 

दोस्तों आप को ये ब्लॉग कैसा लगा जरूर बताए और भी लेटेस्ट ब्लॉग के लिंक है यहाँ ⇓⇓⇓क्लिकhttps://www.hinditechman.com/ करे धन्यवाद।

 

 

 

 

Post a Comment

0 Comments