दोस्तो MI इंडिया ने Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon
Edition भारत में लांच कर दिया, जिसका कई दिनो इंतजार था.
Mi नोटबुक होराइजन एडिशन सबके लिए है जो लोग ऑफिस मे काम करते है, या घर पर काम करते है या कोई स्टूडेंट हो या तो वो गेम खेलने के लिए क्यू ना हो सबके जरूरत के हिसाब से आप को इसमे सब कुछ मिल जायेगा.
Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition लैपटाप
ये लेटेस्ट i7 और i5 CPU 10th जनरेशन के साथ आता है और इसमे 8GB रैम और SSD हार्डडिस्क है जो लैपटाप को काफी तेज और ताकतवर बनाता है इसकी बैटरी 10 घंटे तक चलती है साथ ही Mi Notebook 14 लैपटाप मे मल्टीटास्क कर सकता है.
[caption id="attachment_646"
align="aligncenter" width="800"]
Mi नोटबुक 14 दो तरह का आता है एक जो i5
के साथ आता है वो Mi
नोटबुक 14 है, और जो i7
के साथ आता है वो होराइजन एडिशन है इसमे मे भी i5
cpu आता है होराइजन एडिशन लैपटाप बहुत ही कॉम्पैक्ट और पतला है, इसका वजन सिर्फ 1.35 किलोग्राम है,ये सुपर-थिन 3 मिमी बेजल्स के साथ खूबसूरती से डिज़ाइन किया गया इसमे 14 इंच का फूल एचडी स्क्रीन है जो
NVIDIA® GeForce® MX350 ग्राफिक्स के साथ आता है ये 5 गुना तेज गति, बूट होता है और तेज गेम-लोड के साथ कोडिंग या डिज़ाइन करने मे भी सही है.
MI Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition लैपटाप मे अंतर और खूबिया -
|
Mi Notebook 14 |
Mi Notebook
14 Horizon Edition |
ऑपरेटिंग सिस्टम Operating System |
ये विंडोज 10 होम और 64 बिट के साथ आता है |
ये विंडोज 10 होम और 64 बिट के साथ आता है |
प्रोसेसर Processor |
Intel® Core ™ i5-10210U प्रोसेसर |
Horizon Edition मे दो ऑप्शन है Intel® Core ™ i7-10510U प्रोसेसर Intel® Core ™ i5-10210U प्रोसेसर |
ग्राफिक्स Graphics |
इंटेल® यूएचडी ग्राफिक्स 620 वैकल्पिक: NVIDIA® GeForce® MX250 (2GB GDDR5 VRAM) |
NVIDIA® GeForce®
MX350 |
स्क्रीन Display |
35.56 सेमी (14) फुल एचडी (1920x1080) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले |
35.56 सेमी (14) फुल एचडी (1920 x 1080) एंटी-ग्लेयर 16: 9 क्षितिज डिस्प्ले |
रैम मेमोरी Memory |
8GB 2666MHz DDR4 रैम |
8GB 2666MHz DDR4 रैम |
स्टोरेज Storage |
256GB / 512GB SATA 3 SSD |
1-512GB PCI एक्सप्रेस जनरल 3 NVMe SSD |
इंटरफेस Interface |
2 x Type-A USB 3.1 Gen 1 |
1 x Type-C™ USB 3.1 Gen 1 2 x Type-A USB 3.1 Gen 1 |
कीबोर्ड और ट्रैकपैड Keyboard and Track pad |
कीबोर्ड: |
कीबोर्ड: |
आडियो Audio |
2x2W स्टीरियो स्पीकर |
2x2W स्टीरियो स्पीकर |
यरलेस कनेक्टिविटी Wireless Connectivity |
वायरलेस LAN |
वायरलेस LAN |
बैटरी और पावर Battery and Power |
46Wh बैटरी |
46Wh बैटरी |
वेट और डायमेंशन्स Weight and Dimensions |
मोटाई: 17.95 मिमी |
मोटाई: 17.15 मिमी |
सॉफ्टवेयर पहले से शामिल Included Software |
Mi ब्लेज़ अनलॉक |
Mi ब्लेज़ अनलॉक |
पैकेज कंटेंट्स Package Contents |
Mi नोटबुक 14 x 1U |
Mi नोटबुक 14 होराइजन एडिशन x 1U |
कीमत Price |
41,999रुपये |
8GB रैम + 512GB SSD, i5 10 वीं जनरल + एनवीडिया MX250 |
|
|
|
[caption id="attachment_647"
align="aligncenter" width="800"]
Mi Notebook 14 और Mi Notebook 14 Horizon Edition लैपटाप की मुख्य विशेषताएं
- आप को इस लैपटाप मे एक दम न्यू इंटेल के i7 और i5 CPU 10th जनरेशन का CPU मिलता है जो आप के लैपटाप मे जान भर देता है.
- इस लैपटाप मे आप को डीडीआर4 की 8जीबी की 2600mhz की RAM मिलती है जो ठीक है .
- आप को एक 14 इंच की फुल एचडी (1920x1080) मिलता जो एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आता है
- ये लैपटाप Windows 10 Home 64 बिट पर आधारित है.
- एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स250 ग्राफिक्स और i7 मे NVIDIA® GeForce® MX350 - 2GB GDDR5 VRAM ग्राफिक्स है.
- ये 256GB और 512GB SATA 3 SSD व 512GB PCI एक्सप्रेस जनरल 3 NVMe SSD तीन तरह के स्टोरेज मे आता है.
- ये बहुत तेज चार्ज को सपोर्ट करता है 46Wh बैटरी के साथ 65W पावर एडाप्टर मिलता जो लैपटाप को 10 घंटे तक का बैकअप देता है .
- 2x2W स्टीरियो स्पीकर DTS ऑडियो प्रोसेसिंग ऐप सपोर्ट करता है और एसमे 3.5 मिमी हेड फोन्स जेक भी है .
- इसका वजन 1.5 किग्रा है डिस्प्ले पैनल के टॉप और किनारों पर पतले बेज़ेल्स दिए गए लंबाई: 323 मिमी चौड़ाई: 228 मिमी है
- इसमे एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम अलॉय का फ्रेमवर्क है जो लैपटाप को बहुत की प्रीमियम दिखाता है.
- इसका keyboard की ABS बनावट बहुत ही सही है अगर आप एक टायपिंग का करते है तो आसान है और इसका टचपैड मल्टी-टच सपोर्ट करता है.
- नोटबुक मॉडल पर मी ब्लेज़ अनलॉक की सुबिधा भी दी है, जो आपको पासवर्ड डाले बिना, अपने डिवाइस पर अपना Mi Band 3 या Mi Band 4 रखकर सिस्टम को अनलॉक करने का मौका देता है.
- Mi स्मार्ट शेयर की वजह से हम लैपटाप से कुछ भी बहुत आसानी से दूसरे डिवाइस जैसे मोबाइल मे फ़ाइल विडियो फोटो आदि शेयर कर सकते है.
- इसमे गेमिंग टर्बो मोड है जिससे Pubg और कई तरह के गेम फूल ग्राफिक्स के साथ खेल सकते है.
- लैपटाप के साथ आप को अलग से एक hd वेब कैमरा मिलता है.
दोनों मॉडल के लैपटाप मे क्या नहीं है
- सबसे पहले आप को इनबील्ट कैमरा नहीं मिलेगा जो हर लैपटाप मे होता है लेकिन आप परेशान न हो आप को लैपटाप के साथ एक वेबकैमरा फ्री मे मिल रहा है जो आप को एक HD कैमरा की सुबिधा देता है
- आप को इस लैपटाप मे कोई DVD प्लेयर नहीं मिलेगा, लेकिन दोस्तो लैपटाप को हल्का और स्लिम बनाने के लिये इसमे DVD प्लेयर नहीं दिया गया है अगर आप को जरूर है तो आप अलग से बाजार मे USB dvd प्लेयर ले सकते है.
- कार्ड रीडर आज कल हर लैपटाप मे मिल जाता है लेकिन इसमे नहीं देखें को मिलता है आप को अलग से लेना पड़ेगा.
- आप को लैपटाप मे कोई कीबोर्ड लाइट की सुबिधा नहीं है आप को स्क्रीन लाइट से काम चलाना पड़ेगा.
- आज कल हर लैपटाप मे फिगर प्रिंट सेन्सर होता है लेकिन इसमे नहीं है हा लेकिन अफर आप का के पास MI का स्मार्ट वॉच है तो आप इसे Mi ब्लेज़ अनलॉक से लैपटाप को ऑन कर सकते है दूर से ही.
- लैपटाप मे 8जीबी की रैम है और एक ही रैम इसमे फिक्स है कोई और स्लॉट नहीं है न ही हम 8 से 16जीबी कर सकते है .
- लैपटाप टच स्क्रीन नहीं है.
नोट - लैपटाप के दाम के हिसाब से ये कामिया बहुत उपयोगी नहीं है.
कीमत और उपलब्धता
भारत में दोनों मॉडलो को 17 जून से mi.com, amazon.in और Mi Home , Mi Studio पर उपलब्ध होगा.
मी256 जीबी एसएसडी मॉडल की कीमत 41,999 और 512 जीबी एसएसडी मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है। Nvidia GeForce MX250 जीपीयू के साथ आने वाले एक मॉडल की कीमत 47,999 रुपये है और वही दूसरी ओर,
Mi Notebook 14 Horizon Edition के इंटेल Core i5 मॉडल की शुरूआती कीमत 54,999 रुपये है,नोटबुक में एक इंटेल कोर i7 विकल्प भी है जिसकी कीमत 59,999 रुपये है.
Mi Notebook 14 और होराइज़न एडिशन पर लॉन्च ऑफर भी चल रहा है यदि ग्राहक इन लैपटॉप को HDFC BANK कार्ड के जरिए खरीदते हैं,तो उन्हें 2,000 रुपये की तत्काल छूट या कैशबैक मिलेगा और
इसके अलावा ग्राहकों को लैपटॉप को 9 महीनों तक की नो-कॉस्ट EMI में खरीदने का मौका भी मिलेगा.
दोस्तो आप के ये ब्लॉग कैसा लगा
आप कमेंट करके हमे जरूरत बताए और कोई सुझाव होतो हमे
hinditechman@gmail.com पर जरूर ईमेल करे धन्यवाद ।दोस्तो ये ऑफर और इनके दाम समय समय पर बदलता रहता है तो आप जब भी आप को लैपटाप लेना हो तो ये बेस्ट आफ़र हर जगह देखले और अगर आप का Mi Notebook 14 या
Horizon Edition लेना होतो आप हमे
hinditechman@gmail.com पर ईमेल कर सकते है या कोई और जानकारी चाहिए तो आप नीचे जरूर कमेन्ट करे सकते है.
0 Comments