भारतीय सोशल मीडिया "social
media" ऐप 'Elyments' देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जी ने
लॉन्च किया जो
की पूरी तरह एक भारतीय ऐप और सॉफ्टवेर है जैसा की हम सब जानते है की भारतीय सरकार ने हाल ही में 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिनमें सभी चीनी ऐप थे , सोशल मीडिया पर डेटा प्राइवेसी को लेकर अकसर सवाल उठते रहते थे.
और जो भी कंपनी है यहा सब विदेशी है जिससी वजह से भारत और यह के उपयोगकर्ता का महत्वपूर्ण डाटा और सूचना दूसरे देशो के पास धोखे से उनके बनये हुये सर्वर पर अपलोड हो जाता है जो की किसी भी देश के सुरक्षा पे सवाल खड़े करता है.
इसी को देखते हुये आज भारत का देसी सोशल मीडिया ऐप "अलाइमेंट्स" (Elyments) को लॉन्च किया ये हमारे देश का “Aatmnirbhar
Bharat” आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ता एक कदम है.
अलाइमेंट्स ऐप क्या है What is Elyments App
दोस्तो "अलाइमेंट्स" (Elyments) ऐप एक सोशल मीडिया ऐप है यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसमे वॉयस और वीडियो कॉल के साथ सोशल शेयरिंग की सुविधा है, इसमे विडियो,फोटो अपलोड के साथ साथ दोस्तो बनाना और लाइक कमेंट करना और बहुत कुछ एक साथ जोड़ा गया है.इस ऐप का मुख्य उद्देशय सोशल मीडिया के सभी सुविधा को एक साथ एक ही ऐप मे देने की है.
हम लोग Facebook, Instagram, Twitter, आदि सोशल मीडिया का उपयोग पहले से कर रहे है उसी तरह ElymentsApp है ये सोशल मीडिया सुपर ऐप
100% भारतीय है और ये यही के IT
professionals ने बनाया है .
[caption id="attachment_905"
align="aligncenter" width="800"] Elyments app[/caption]
शुरुआत में ये ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है लेकिन प्ले स्टोर पर ये 10 भारतीय भाषा मे आ गया है आगे ये अपडेट होता रहेगा यह भारतीय ऐप होने के नाते इसका सर्वर भारत मे होगा जिसकी वजह से हमारा या किसी भी यूसर का डाटा सुरक्षित रहेगा और किसी तीसरे के पास नहीं जायेगा और ये आप का और हम सबका पैसा कही और खर्च करने से बचायेगा जिससे देश का पैसा अपने ही देश मे रहेगा, कही और नहीं जायेगा.
अलाइमेंट्स ऐप की मुख्य विशेषताएं Elyments App Feature Highlights
1-ElymentsApp एक व्यापक सोशल नेटवर्किंग ऐप है जो शाब्दिक रूप से आपकी ज़रूरत की हर चीज़ के लिए वन-स्टॉप ऐप है
2-कनेक्ट करें और दोस्तों के साथ बातचीत करें, समान विचारधारा वाले लोगों के साथ नेटवर्क बनाएं, जिसमे आप की रुचियों हो उसकी की खोज करें और फालों कर सकते है .
3- वीडियो कॉल करें, वॉइस कॉल करे या तो चैट और बहुत कुछ कर सकते है .
4-Elyments ऐप-इन कैमरा के साथ अपने फोटोग्राफी कौशल को दिखा सकते है फोटो खिचते ही रीयल-टाइम मे अपडेट और पोस्ट कर सकते है
इनबिल्ट फ़िल्टर और AR
characters के साथ नयी तकनीकी की फोटो क्लिक कर सकते है .
5-अपने ग्रुप में गतिविधियों के साथ-साथ अप-टू-डेट रह सकते है
और दुनिया भर की नवीनतम घटनाओं और समाचारों अपनी पसंद के अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ प्राप्त कर सकते है .
6-एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ, सुनिश्चित करता है कि आपका डाटा सुरक्षित रहे
सभी सर्वर भारत में होस्ट किए जाते हैं, इस प्रकार एक तेज़ और अनुभव प्रदान करते है.
7-100% भारतीय ऐप है और ये यही के IT professionals ने बनाया है इसलिए इसपे विश्वास कर सकते है.
Elyments App के लिए उपयोग के लिये डिवाइस-
ये ऐप पहले से टेस्टिंग मोड मे था और
Play Store पर लाखो लोग पहले से ही डाउनलोड कर चुके थे
बाकी ये डेस्कटॉप मोड मे कबतक आयेगा अभी इसकी सूचना नहीं है.
- ये ऐप अब Google Play Store के साथ-साथ Apple App Store पर भी उपलब्ध है
- आप के Android मोबाइल का 6.0 और ऊपर के डिवाइस मे उपयोग कर सकते है
- Apple मोबाइल का iOS 11.0 या उससे ज्यादा और ये IPhone, iPad और iPod टच मे भी काम करता है.
अलाइमेंट्स ऐप मे फ्री मे अकाउंट कैसे बनाये ?
ये ऐप जब Google Play Store के साथ या Apple App Store से आप अपने मोबाइल मे डाउनलोड करते फिर उसके बाद इन स्टेप को ध्यान मे रखना होता है, आप के पास एक मोबाइल नंबर होना जरूरी है आप क्यू की अभी इसमे ईमेल और किसी दूसरी तरह से लोगिंग ID या अकाउंट बनाने का ऑप्शन नहीं आया है.
स्टेप -1 ऐप को डाउनलोड करते ही उपर दिख रहे Get Started बटन पर क्लिक करना होगा फिर आप को स्टेप 2 दिखेगा.
स्टेप-2 इसमे आप को जिस भाषा मे मे ऐप को चलाना है वो सलेक्ट करे जैसे आप ने हिन्दी या इंग्लिश को सलेक्ट कर लिया और फिर अगला स्टेप आ जायेगा.
स्टेप-3 इसमे आप को अपना मोबाइल नंबर का उपयोग करना है अभी कोई ईमेल की सुबिधा नहीं तो आप अपना मोबाइल नंबर डाले और
NEXT बटन पर क्लिक करे,
NEXT करते ही आप के मोबाइल पर 4 डिजिट का
OTP पासवर्ड आयेगा जो आप को डाल देना है
OTP डालते ही आप को नीचे दिख रही स्क्रीन मोबाइल पर आ जायेगी जिसकी जानकारी अगले स्टेप मे है.
[caption id="attachment_891"
align="aligncenter" width="800"] Elyments[/caption]
स्टेप -4 OTP डालते ही आप
के सामने First Name मे अपना नाम डाल देना है और ऐसे ही Last Name मे भी
अपना last नाम डाल के एक मजबूत पासवर्ड बनाना है और
next कर देना है
.
स्टेप-5 अब आप का अकाउंट बन चुका है आप को अब Sync My Phonebook दिख जायेगा अगर आप चाहते है तो
Sync करे नहीं तो ऊपर लिखा होगा Skip कर दे, अगर आप
Sync My Phonebook पर क्लिक करते है तो सबके पास नोटिफ़िकेशन चला जाता है जिसका भी आप ने मोबाइल मे नंबर सेव किया होगा, और साथ मे ही जो लोग ये ऐप चला रहे होंगे वो दोस्त आप को दिख जायेंगे.
स्टेप-6 अब आप का अकाउंट बन के तैयार हो चुका है अब आप को कई खास फीचर्स दिखने लग जायेंगे जैसे जिसको आप उपयोग करके इस ऐप के सारे फीचर्स का लाभ ले सकते है.
अगर आप को कोई ElymentsApp उपयोग करने मे समस्या आ रही है तो आप हमे ईमेल या कमेंट कर सकते है हमारी टेक्निकल टीम आप की फ्री मे हर संभव मदद करेगी. आप को ये ब्लॉग कैसा लगा आप अपना सुझाव ईमेल करे hinditechman@gmail.com पर और नीचे बॉक्स मे कॉमेंट करे.
0 Comments